21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा में शामिल होने 28 को आयेंगे दलाई लामा

गया: तीन से 14 जनवरी तक बाेधगया में हाेनेवाले कालचक्र पूजा में शामिल हाेने के लिए दलाई लामा 28 दिसंबर काे बाेधगया आयेंगे़ बाेधगया प्रवास के दौरान उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाना है. इसको लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में कालचक्र पूजा आयाेजन समिति की बैठक हुई. जिसमें डीएम कुमार रवि ने कालचक्र […]

गया: तीन से 14 जनवरी तक बाेधगया में हाेनेवाले कालचक्र पूजा में शामिल हाेने के लिए दलाई लामा 28 दिसंबर काे बाेधगया आयेंगे़ बाेधगया प्रवास के दौरान उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाना है. इसको लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में कालचक्र पूजा आयाेजन समिति की बैठक हुई. जिसमें डीएम कुमार रवि ने कालचक्र पूजा की तैयारी की समीक्षा की. उन्हाेंने बताया कि नियमित बैठक कर गठित 14 समितियाें की रिपाेर्ट ली जा रही है. आयाेजन समिति ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है.

इसमें सभी वरीय पदाधिकारी व समिति के सदस्य आपस में समन्वय के लिए संपर्क में हैं. डीएम ने नाेटबंदी के कारण कालचक्र पूजा में आनेवाले श्रद्धालुआें काे हाेनेवाली कठिनाइयाें का जिक्र करते हुए अग्रणी बैंक प्रबंधक कमलेश धर काे निर्देश दिया कि बोधगया में अधिक से अधिक माइक्राे एटीएम की सुविधा आवासन स्थलाें व सार्वजनिक स्थलाें पर सुलभ करायी जाये.

हाेटलाें, रेस्तरां, वाणिज्यिक गतिविधियाें में लगे प्रतिष्ठानाें व दुकानदाराें की मांग के अनुसार स्वैप मशीन अधिक से अधिक उपलब्ध करायी जाये. डीएम ने सभी बैंकराें के साथ हाेटलाें, टूर अॉपरेटराें, व्यावसायिक प्रतिष्ठानाें, बड़े व मध्यम दुकानदाराें के साथ भी चर्चा करने के लिए मंगलवार काे बैठक बुलायी है़ उन्होंने कहा कि कालचक्र मैदान में फायर प्रूफ पंडाल बनाने के साथ ही 147 सीसीटीवी कैमरे लगाने व 39 अस्थायी पुलिस पाेस्ट बनाने का निर्णय लिया गया है़ बुडकाे ने बताया कि 30 नवंबर तक बड़े टंकी से जलापूर्ति शुरू हो जायेगी़ .

शुक्रवार को इसकी टेस्टिंग होगी़ परिवहन व पार्किंग की समीक्षा में बताया गया कि बड़े वाहनाें के लिए मगध विश्वविद्यालय कैंपस व एक्जामिनेशन हॉल के बाहर के मैदान में पार्किंग स्थल बनाया जायेगा. रीवर साइड से आनेवाले बड़े वाहनाें का आयुर्वेदिक कॉलेज में पार्किंग हाेगी. नाेड-वन के आगे वाहन पार्किंग वर्जित रहेगा. एसएसपी गरिमा मलिक ने ट्रैफिक प्लान का प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) व बाेधगया काे दिया. इंडिया पावर के अधिकारी ने बताया कि कालचक्र पूजा के दाैरान बाेधगया मं 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलेगी. बैठक में एसएसपी गरिमा मलिक, उप विकास आयुक्त संजीव कुमार, सिटी एसपी अवकाश कुमार, तिब्बती निर्वासित सरकार के धार्मिक मामलाें के मंत्री व आयाेजन समिति के अध्यक्ष करमा गेलेन, स्वास्थ्य मंत्री सह उपाध्यक्ष सी वांगचुक समेत समिति के अन्य सदस्य माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें