बोधगया: कालचक्र पूजा के दौरान बोधगया आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को अपने घरों, गेस्ट हाउसों व होटलों के साथ ही बौद्ध मठों में ठहराने से पहले नगर पंचायत से निबंधन कराना होगा. इसके लिए नगर पंचायत ने एक फॉर्म तैयार किया है, जिसमें वर्णित तथ्यों को भर कर नगर पंचायत कार्यालय में जमा कराना है. इसके बाद नगर पंचायत के लोगों द्वारा संबंधित घरों में मौजूद संसाधनों की जांच की जायेगी व पेयजल, बिजली, शौचालय व अन्य सुरक्षा संबंधी सुविधा उपलब्ध होने की स्थिति में ही संबंधित घरों व गेस्ट हाउसों का निबंधन किया जा सकेगा व श्रद्धालुओं के ठहराने की इजाजत दी जायेगी.
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि निबंधन शुल्क के रूप में 100 रुपये भुगतान करने होंगे, पर पहले से निबंधित होटलों व गेस्ट हाउसों को निबंधन शुल्क देय नहीं होगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नगर पंचायत की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कालचक्र पूजा के मद्देनजर कालचक्र मैदान के आसपास की सड़कों की मरम्मती करायी जाये व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये. बैठक में कमेटी के सदस्य अध्यक्ष प्रीति सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, रामसेवक सिंह, जय सिंह, अनीता देवी व कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार शामिल हुए.
सीसीटीवी लगाने का काम शुरू
कालचक्र पूजा के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए बोधगया के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम किया जाना है व इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया गया है. फिलहाल बोधगया-दोमुहान रोड में दोमुहान से नोड वन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तक सीसीटीवी लगाने के लिए केबल लगाने का काम कर दिया गया है व अन्य क्षेत्रों में भी जल्द ही यह पूरा करा लिया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बोधगया में नगर पंचायत, जिला प्रशासन व कालचक्र पूजा आयोजन समिति की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसका कंट्रोल रूम बीटीएमसी कार्यालय सहित अन्य जगहों पर बनाया जायेगा.