18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब दुकानें बंद कराने की मांग

गया: गया रेलवे जंकशन के पास स्टेशन रोड व लक्ष्मण सहाय लेन तथा स्टेशन रोड व गुरुद्वारा रोड की क्रॉसिंग के आसपास रहनेवाले नागरिकों ने पड़ोस में चलनेवाली शराब दुकानें बंद कराने के लिए जिलाधिकारी (डीएम) को फिर से पत्र लिखा है. इनका कहना है कि मंदिर व गुरुद्वारे के पास शराब दुकानें चलें, यह […]

गया: गया रेलवे जंकशन के पास स्टेशन रोड व लक्ष्मण सहाय लेन तथा स्टेशन रोड व गुरुद्वारा रोड की क्रॉसिंग के आसपास रहनेवाले नागरिकों ने पड़ोस में चलनेवाली शराब दुकानें बंद कराने के लिए जिलाधिकारी (डीएम) को फिर से पत्र लिखा है. इनका कहना है कि मंदिर व गुरुद्वारे के पास शराब दुकानें चलें, यह ठीक नहीं. इन्हें बंद होना चाहिए. पत्र लिखनेवालों का दावा है कि इस आशय के पत्र पहले भी डीएम व अन्य वरीय अधिकारियों को दिये जा चुके हैं.
पर, कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति तक भी नहीं हुई. किसी ने इन लोगों की मांग पर ध्यान नहीं दिया. ऊब कर इलाके के लोगों ने डीएम महोदय को एक बार फिर से पत्र लिखा है.

सामाजिक कार्यकर्ता बृजनंदन पाठक की पहल पर लिखे गये पत्र पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हस्ताक्षर किये हैं. इनकी शिकायत है कि स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास ही दो-दो मंदिर हैं और वहां से कुछ ही दूरी पर शराब की दुकानें भी. इससे यहां शराबियों का लगातार आना-जाना जारी रहता है. इनके चलते मंदिर आनेवाले श्रद्धालुओं, खास कर महिलाओं व लड़कियों को काफी कठिनाइयां होती हैं.

गुरुद्वारा मोड़ के पास भी यही हाल है. पवित्र गुरुद्वारे में तीर्थयात्री आते ही रहते हैं. पड़ोस में ही अनुग्रह कन्या विद्यालय होने के चलते कई सौ स्कूली छात्राएं भी आती-जाती हैं. दूसरी ओर, शराब दुकानों के चलते यहां आवारागर्दी भी जारी रहती है. लड़ाई-झगड़े यहां आम हैं. हाल ही में बमबारी की भी घटना हुई. ऐसी स्थिति में स्टेशन के आसपास का इलाका आम सभ्य लोगों के लिए, खास कर महिलाओं व लड़कियों के लिए, सुरक्षित नहीं है. श्री पाठक के मुताबिक, शराब दुकानें बंद कराये जाने की मांग संबंधी पत्र डीएम को देने के मद्देनजर उन्हें परोक्ष रूप से धमकियां भी दी जा रही हैं. वैसे, उन्होंने यह भी कहा कि धमकियों की परवाह किये बगैर वे लोग अपनी मांग पर अडिग हैं और डटे रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें