गया: प्रधानमंत्री द्वारा एक हजार व 500 के नोटों को बंद करने के बाद गुरुवार को शहर के डाकघरों में नोट बदलने व खाते में रुपये जमा करने को लेकर भीड़ सुबह से ही लगी रही. डाकघर खुलते ही लोग अंदर जाने को लेकर बेकाबू दिखे. डाकघरों ने भी ग्राहकों की सुविधा के लिए अपने स्तर से इंतजाम कर रखा था. गुरुवार की सुबह-सुबह शहर के डाकघरों को 30 लाख रुपये उपलब्ध करा दिये, ताकि ग्राहकों को नोट बदलने में कोई दिक्कत न हो.
नकली नोटों से परेशान रहे अधिकारी : डाक अधिकारियों ने बताया कि रुपये जमा करने आये कुछ लोगों के नोट नकली निकले. इसके बाद नोटों की जांच शुरू की गयी. इसके लिए रुपये लेने में थोड़ी परेशानी हुई. अधिकारियों के नोट जांच करने में हो रही देरी को लेकर ग्राहकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर रही भीड़ : गुरुवार को रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर भीड़ लगी रही. 500 व 1000 के नोटों को लेकर आरक्षण काउंटर पर बैठे अधिकारियों में भी असमंजस की स्थिति कायम थी. कुछ अधिकारी रेल यात्रियों से रेलवे टिकट देने के एवज में 500 व 1000 रुपये के नोट आसानी से ले रहे थे.
लेकिन, कुछ काउंटरों पर बुकिंग अधिकारियों के द्वारा 500 व 1000 रुपये के नोट नहीं लिये जा रहे थे. कुछ बुकिंग काउंटर पर रेल यात्रियों को खुदरा पैसे नहीं रहने का हवाला देकर खड़ा कर दिया जा रहा था.