चीवरदान समारोह का आयोजन श्रीलंका के श्रद्धालुओं द्वारा किया गया था और इसका खर्च भी श्रद्धालुओं ने ही वहन किया था. महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया, बोधगया सेंटर के भिक्षु प्रभारी वेन के मेदंकर थेरो ने बताया कि लगभग 500 भिक्षुओं को चीवरदान के साथ ही संघदान (भोजन) भी किया गया. बौद्ध परंपरा के अनुसार हर वर्ष बरसात के बाद बौद्ध श्रद्धालु, बौद्ध भिक्षुओं को कपड़े व दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री दान करते हैं. इसके लिए दूर देशों से बौद्ध श्रद्धालु बोधगया पहुंचते हैं.
बोधगया में 500 बौद्ध भिक्षुओं को दान किये गये चीवर
बोधगया: महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया(श्रीलंका बौद्ध मठ) में सोमवार को कठिन चीवरदान समारोह का आयोजन किया गया. श्रीलंका से आये बौद्ध श्रद्धालुओं ने बोधगया स्थित विभिन्न बौद्ध मठों में प्रवास करने वाले बौद्ध भिक्षुओं को चीवर (भिक्षुओं द्वारा धारण किये जाने वाले वस्त्र) के साथ ही अन्य सामग्री भेंट की. चीवरदान समारोह का आयोजन श्रीलंका […]
बोधगया: महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया(श्रीलंका बौद्ध मठ) में सोमवार को कठिन चीवरदान समारोह का आयोजन किया गया. श्रीलंका से आये बौद्ध श्रद्धालुओं ने बोधगया स्थित विभिन्न बौद्ध मठों में प्रवास करने वाले बौद्ध भिक्षुओं को चीवर (भिक्षुओं द्वारा धारण किये जाने वाले वस्त्र) के साथ ही अन्य सामग्री भेंट की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement