अपराध. पत्नी ने पूर्व मुखिया पर लगाया हत्या का आरोप
Advertisement
अतरी के डिहुरी में युवक को घर से बुला कर मार डाला
अपराध. पत्नी ने पूर्व मुखिया पर लगाया हत्या का आरोप अतरी : अतरी प्रखंड में शुक्रवार की देर शाम एक युवक को उसके घर से बुलाकर बदमाशों ने मार डाला. हत्या गला दबाकर की गयी है. युवक के शरीर पर किसी प्रकार के जख्म या चोट के निशान नहीं हैं. युवक की हत्या से गुस्साये […]
अतरी : अतरी प्रखंड में शुक्रवार की देर शाम एक युवक को उसके घर से बुलाकर बदमाशों ने मार डाला. हत्या गला दबाकर की गयी है. युवक के शरीर पर किसी प्रकार के जख्म या चोट के निशान नहीं हैं. युवक की हत्या से गुस्साये परिजनों व गांववालों ने शनिवार को गया-टेउसा रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. हत्या व जाम की सूचना के बाद पहुंची अतरी थाने की पुलिस पर जाम करनेवाले लोगों ने पथराव शुरू दिया. इस दौरान पुलिस की जीप का शीशा भी टूट गया. मौके पर भगदड़ मच गयी. पुलिसवालों ने किसी तरह लोगों को शांत किया गया. काफी जद्दोजहद के बाद दोपहर में स्थिति सामान्य हुई.
जानकारी के अनुसार, डिहुरी गांव के 32 वर्षीय ललन साव उर्फ रिंकू साव को शुक्रवार की शाम कुछ लोग घर से बुलाकर ले गये. पूरी रात रिंकू जब वापस घर नहीं लौटा, तो उसके परिजनों को शक हुआ. परिजन शनिवार की सुबह ढूढंने निकले. ढूंढने के क्रम में परिजनों को जानकारी मिली कि पैमार नदी में किसी का शव गड़ा हुआ है. मौके पर जब रिंकू के परिजन पहुंचे, तो सकते में पड़ गये. हत्या की खबर पूरे गांव में फैल गयी. रिंकू के घर में कोहराम मच गया.
गांववालों ने रिंकू का शव लेकर गया-टेउसा सड़क पर जाम लगा दिया. हत्या व जाम की सूचना के बाद मौके पर अतरी थाने की पुलिस पहुंची. युवक की हत्या से गुस्साये लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इधर रिंकू के घर में कोहराम मचा हुआ था. उसकी पत्नी का हाल बुरा था. वह रोते-रोते बस एक ही बात बोल रही थी कि ‘बाबू, देवेंद्र यादव घर से बुलाकर मार देलको.’
देवेंद्र यादव डीहुरी पंचयात के मुखिया रह चूके हैं. गांववालों ने बताया कि रुपये की लेन देन को लेकर हत्या हुई है. रिंकू तीन भाई है. वह भाइयों में सबसे छोटा था. वह गांव पर ही आटा चक्की मिल चलाता था. अतरी के थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement