गया : स्वतंत्रता सेनानी पूर्व मंत्री शत्रुघ्न नारायण सिंह की 31वीं पुण्यतिथि के माैके पर पहली बार समाराेह का आयाेजन किया जा रहा है. बुधवार (नौ नवंबर) काे रेडक्राॅस भवन में स्वर्गीय सिंह की पुण्यतिथि मनायी जायेगी. इसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी करेंगे. मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य डॉ सीपी ठाकुर हाेंगे.
यह आयाेजन शत्रुघ्न शहरण सिंह विचार मंच की आेर से किया जा रहा है. मंच के संयाेजक शत्रुघ्न बाबू के परपाैत्र अधिवक्ता आर्या अर्चित व कार्यक्रम के आयाेजक अमन कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में मंत्री अवधेश कुमार सिंह, विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह, आैरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा, विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू, पूर्व मंत्री अनिल कुमार, बेलागंज के विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, विधायक अभय कुशवाहा,
राजीव नंदन दांगी, पूर्व विधायक रणविजय सिंह, जिला पर्षद अध्यक्षा करूणा कुमारी व महापाैर साेनी कुमारी माैजूद हाेंगे. उन्हाेंने बताया कि यह दलगत भावना से उपर उठकर है. चूंकि शत्रुध्न बाबू भी दलगत भावना से उपर उठकर साेंचते थे. वह काेंच थाने के सिंदुआरी गांव के रहनेवाले थे. 1947 से 58 तक लगातार जिला पर्षद गया के अध्यक्ष रहे. वह गया जिला पर्षद के पहले अध्यक्ष रहे. 1962 से 1980 तक लगातार बिहार सरकार में मंत्री रहे.