गया़ : दीपावली के मौके पर गया में विदेशी पटाखा आने की खुफिया जानकारी डीएम कुमार रवि को मिली है़ ये पटाखे ज्वलनशील व विस्फोटक हैं़ इससे जानमाल को जबरदस्त क्षति पहुंच सकती है़ ये पटाखे बच्चों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं़ इस मामले को डीएम ने गंभीरता से लिया है और मामले की जांच का आदेश दिया है़
समाहरणालय से मिली जानकारी के अनुसार, डीएम ने एसएसपी गरिमा मलिक, सदर एसडीओ विकास कुमार जायसवाल, शेरघाटी एसडीओ ज्योति कुमार, टिकारी एसडीओ दिनेश कुमार व नीमचक बथानी के एसडीओ को पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से टीमों का गठन कर जिले के प्रमुख बाजारों में छापेमारी करने का निर्देश दिया है़ डीएम ने विदेशी मूल से आये पटाखों को जब्त करने के साथ-साथ उसकी ब्रिकी करनेवाले दुकानदारों और संबंधित लोगों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया है़