21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगरानी के लिए बनेंगे वाच टावर

गया:दुर्गापूजा व मुहर्रम के दौरान विधि-व्यवस्था काे लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार काे आयाेजित बैठक में डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियाें के साथ समीक्षा की. इसके बाद डीएम व एसएसपी गरिमा मलिक ने गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आयोजकों […]

गया:दुर्गापूजा व मुहर्रम के दौरान विधि-व्यवस्था काे लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार काे आयाेजित बैठक में डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियाें के साथ समीक्षा की. इसके बाद डीएम व एसएसपी गरिमा मलिक ने गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आयोजकों को बैरिकेडिंग सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया. बैरिकेडिंग भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता की देखरेख में बनायी जा रही है.

रावण वध कार्यक्रम के दौरान गांधी मैदान के छह द्वार खाेले जाने और प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी की व्यवस्था करने को कहा. डीएम ने नगर आयुक्त विजय कुमार काे साफ-सफाई, पेयजल, हाइमास्ट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं, भीड़ पर निगरानी रखने के लिए वॉच टावर बनाने की भी बात कही. सक्षम पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी उपलब्ध रखने काे भी कहा गया.इसके अलावा वाहन की पार्किंग व गांधी मैदान के बाहर यातायात व्यवस्था सुचारु रखने का जिम्मा सिटी डीएसपी आलाेक कुमार सिंह व यातायात डीएसपी का होगा. इस माैके पर सिटी एसपी अवकाश कुमार, प्रशिक्षु आइएएस प्रशांत कुमार, सदर एसडीआे विकास कुमार जायसवाल, डीसीएलआर कृत्यानंद रंजन, नगर प्रखंड के बीडीआे, सीआे के अलावा अन्य प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी माैजूद थे.

इससे पहले बैठक में डीएम ने दुर्गापूजा की प्रतिमा विसर्जन व ताजिया जुलूस की तिथि एक दिन हाेने की स्थिति में विशेष सतर्कता, मुस्तैदी व सजगता बनाये रखने का निर्देश दिया. दुर्गापूजा, रावण वध व मुहर्रम त्याेहार पर शांति समिति की बैठक कर शांति व साैहार्द का वातावरण बनाये रखने काे कहा. लाइसेंस निर्गत करते समय रूट का सत्यापन भी कर लें. उन्होंने कहा कि आयाेजक वॉलेंटियर की सूची प्राप्त करें.

पहचान के लिए वॉलेंटियर बिल्ला या हेडबैंड आदि रखेंगे. विसर्जन में भी वॉलेंटियर की व्यवस्था सुनिश्चित करायें. अश्लील कैसेट व गाना बजाने व जबरन चंदा वसूली करने के खिलाफ सख्ती से निबटें. आकस्मिक चिकित्सा व एंबुलेंस की व्यवस्था पर भी सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अस्पताल अधीक्षक काे अपने स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्था सुनिश्चित करने काे कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें