23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों में शिक्षा का अलख जगाने का संदेश

गया: दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में संचालित उन्नत भारत अभियान प्रकोष्ठ ने टेपा पंचायत स्थित दरियापुर व फतेहपुर गांव का सर्वेक्षण किया. प्रकोष्ठ ने दरियापुर गांव के ग्रामीणों के स्वास्थ्य की स्थिति का सर्वेक्षण किया. इसके बाद टीम ने फतेहपुर गांव के ग्रामीणों के जीवनयापन का भी जायजा लिया. इस मौके पर गांव के चौपाल […]

गया: दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में संचालित उन्नत भारत अभियान प्रकोष्ठ ने टेपा पंचायत स्थित दरियापुर व फतेहपुर गांव का सर्वेक्षण किया. प्रकोष्ठ ने दरियापुर गांव के ग्रामीणों के स्वास्थ्य की स्थिति का सर्वेक्षण किया. इसके बाद टीम ने फतेहपुर गांव के ग्रामीणों के जीवनयापन का भी जायजा लिया.
इस मौके पर गांव के चौपाल पर एक नुक्कड़-नाटक का प्रदर्शन किया. नाटक के माध्यम से शिक्षा के प्रति रुझान व जागरूकता लाने का प्रयास किया गया. टीम के नोडल अधिकारी डॉ अंजू हेलेन बारा ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर गठित प्रकोष्ठ का उद्देश्य भारत के ग्रामीणों के जीवन आैर सामाजिक व आर्थिक स्थिति में परिवर्तन लाना है.
ग्रामीणों का लगातार काउंसेलिंग कर उन्हें तकनीकी विकास की मुख्यधारा से जोड़कर उनके जीवन में खुशहाली लायेंगे. डॉ बारा ने बताया कि भविष्य में चिह्नित गांवों का भी सर्वेक्षण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें