21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्मा के परियोजना निदेशक पर दर्ज होगी एफआइआर

डीएम ने 25 दंडाधिकारियों के एक दिन के वेतन भुगतान पर लगायी रोक गया : पितृपक्ष मेले में ड्यूटी से गायब रहनेवाले लोकसेवकों पर डीएम कुमार रवि ने लगातार दूसरे दिन भी सख्ती दिखायी. शनिवार को डीएम ने ड्यूटी से गायब आत्मा के परियोजना निदेशक पर एफआइआर करने का आदेश दिया. साथ ही मेला क्षेत्र […]

डीएम ने 25 दंडाधिकारियों के एक दिन के वेतन भुगतान पर लगायी रोक

गया : पितृपक्ष मेले में ड्यूटी से गायब रहनेवाले लोकसेवकों पर डीएम कुमार रवि ने लगातार दूसरे दिन भी सख्ती दिखायी. शनिवार को डीएम ने ड्यूटी से गायब आत्मा के परियोजना निदेशक पर एफआइआर करने का आदेश दिया. साथ ही मेला क्षेत्र में तैनात किये गये 25 दंडाधिकारियों के एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगायी है. साथ ही, उनके स्पष्टीकरण मांगा है. डीएम ने बताया कि शुक्रवार को ड्यूटी से अनुपस्थित रहनेवाले 16 दंडाधिकारियों पर कार्रवाई की गयी थी.

डीएम ने बताया कि कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार, सहायक अभियंता चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, कनीय अभियंता भूनेश्वर प्रसाद सिंह, सहकारिता पदाधिकारी श्रवण कुमार, कनीय अभियंता उदय कुमार सिंह, कनीय अभियंता राहुल कुमार, कनीय अभियंता अरविंद कुमार व प्रेमचंद्र प्रसाद सिंह सहित 25 दंडाधिकारियों पर कार्रवाई की गयी है. डीएम ने बताया कि मेला क्षेत्र में जोनल दंडाधिकारी के रूप में तैनात किये गये आत्मा के परियोजना निदेशक बकरीद के छुट्टी के बाद अबतक उपस्थित नहीं हो सके हैं. उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है.

वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही उपस्थित नहीं होने की स्थिति में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश संबंधित अधिकारी को दिया गया है. डीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पहचान पत्र के साथ ड्यूटी नहीं करने वाले पीएचइडी के कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है. छुट्टी के लिए वे अपने नियंत्री पदाधिकारी के माध्यम से अनुमति लेकर ही मुख्यालय से बाहर जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें