बोधगया: पटना से रिजर्व कर बोधगया लायी गयी एक स्कॉर्पियो चुराने की एक घटना सामने आयी है. इस सिलसिले में पटना के पूर्वी लक्ष्मीनगर (खेमनीचक) के रहनेवाले राजेश कुमार ने बोधगया थाने में एक मामला भी दर्ज कराया है. पुलिस ने कहा है कि उनके मामले की छानबीन की जा रही है. याद रहे कि इससे पहले विधायक ज्योति मांझी की भी गाड़ी (बोलेरो) न्यू तारीडीह से उड़ा ली गयी थी, जो आज तक नहीं मिली.
अपनी शिकायत में राजेश ने कहा है कि गत 31 जनवरी को पटना ट्रैवल्स के जगदीश राय के माध्यम से उनकी स्कॉर्पियो (बीआर 01-पीडी/ 1337) बोधगया के लिए रिजर्व की गयी थी. स्कॉर्पियो में तीन लोग सवार होकर बोधगया आये थे.
31 जनवरी की रात में तीनों लोग बोधगया स्थित होटल ताज इन (केनरा बैंक के ऊपर) के कमरा नंबर 101 में ठहरे. स्कॉर्पियो के ड्राइवर अशोक कुमार को पटना से आये लोगों ने होटल में काजू खाने को दिया. काजू खाकर वह बेहोश हो गया. इसके बाद ही वे तीनों लोग होटल के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को लेकर भाग निकले होंगे. क्योंकि, होश में आने के बाद ड्राइवर ने उनकी तलाश की, पर वे नहीं मिले.