मानपुर : सलेमपुर पइन का अतिक्रमण होने के कारण कई मुहल्लों में हुए जलजमाव का जायजा लेने पहुंचे डीएम भयावह स्थिति देख अचंभित रह गये. अधिकारियों से पूछा कि आखिर पानी का निकास क्यों नहीं हो रहा है? अगर यही स्थिति बनी रही, तो इस इलाके में महामारी फैल जायेगी. डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सख्त निर्देश है कि पइन, नदी, नाला व आहर से लेकर अन्य जलस्रोतों पर अतिक्रमण करनेवालों से सख्ती से निबटें.
इस पर सीओ रामविनय शर्मा ने कहा-अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन कोई सुनता नहीं. इस पर डीएम ने कहा कि उन्हें सारे संसाधन मिलेंगे, लेकिन शीघ्र अतिक्रमण हटवाएं. इस दौरान डीएम ने नगर आयुक्त को पइन की गाद हटवाने का निर्देश दिया. सीएस बबन कुंवर से कहा कि वह सलेमपुर पइन से जुड़े इलाकों में लगातार ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करायें. डीएम ने कृष्णापुरी, नारायण नगर, सिद्धार्थपुरी, शिवपुरी, अबगिला कब्रिस्तान व अन्य इलाकों से गुजरते सलेमपुर पइन का जायजा लिया.