गया: राज्य सरकार के उद्योग विभाग के द्वारा गया के गांधी मैदान में एक से सात फरवरी तक हस्तशिल्प प्रदर्शनी सह मेला का आयोजन किया गया है. मेले की आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. उद्योग विभाग के प्रधान सचिव नवीन शर्मा प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन दो फरवरी को करेंगे. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल उपस्थित रहेंगे.
उद्योग विभाग के उप निदेशक अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह के तहत हस्तशिल्प प्रदर्शनी सह मेला का आयोजन किया गया है. इसमें 67 स्टॉल लगाये जायेंगे. इनमें हैंडीक्राफ्ट के 45, हैंडलूम के 15 व फूड्स के सात स्टॉल शामिल है. इसमें स्थानीय मानपुर हैंडलूम व लकड़ी के खिलौने का भी स्टॉल को नि:शुल्क स्टॉल मुहैया कराया गया है.
इस मेले में स्टॉल लगाने वाले सभी शिल्पकारों के लिए नि:शुल्क रहने व खाने-पीने की व्यवस्था सरकारी स्तर पर किया गया है. इस मेले का मुख्य उद्देश्य हस्त शिल्पकारों को प्रोत्साहित करना व बाजार उपलब्ध कराना है. इस मेले में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें कला व संस्कृति विभाग से निबंधित राज्य स्तर के कलाकार भाग लेंगे. स्कूली बच्चों द्वारा प्रतियोगी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. मेले की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार से मेले में खरीद-बिक्री शुरू हो जायेगा. हालांकि विधिवत उद्घाटन रविवार को होगा.