21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमामगंज में नक्सलियों के दो सहयोगियों को पकड़ा

इमामगंज : गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र स्थित पड़रिया गौरा डाबर रोड से बुधवार को पुलिस ने नक्सलियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से तीन किलो का एक केन बम, चार डेटोनेटर, काले रंग की एक सेट वरदी, एक बंडल कार्बन पेपर, चार बंडल बैंडेज, चार बंडल कॉटन, एक मोबाइल […]

इमामगंज : गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र स्थित पड़रिया गौरा डाबर रोड से बुधवार को पुलिस ने नक्सलियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से तीन किलो का एक केन बम, चार डेटोनेटर, काले रंग की एक सेट वरदी, एक बंडल कार्बन पेपर, चार बंडल बैंडेज, चार बंडल कॉटन, एक मोबाइल फोन, एक बाइक व अन्य सामान बरामद किया गया.
थानाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली कि पड़रिया गौरा डाबर रोड में दो युवक नक्सलियों को विस्फोटक पहुंचाने जा रहे हैं. इसके बाद इमामगंज थाने की पुलिस व 205-कोबरा बटालियन की टीम सूचनावाली जगह की ओर रवाना हो गयी. इसी दौरान पड़रिया से गौरा डाबर जानेवाली सड़क पर एक बाइक पर सवार दो युवकों को एक थैला लिये देखा गया.
पुलिस को देख कर दोनों भागने लगे, पर जवानों ने पीछा कर उन्हें चेतक भट्ठे के पास दबोच लिया. पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान मल्हारी पंचायत के बिच्छी गांव के अयोध्या शर्मा व सुरंजय कुमार उर्फ विनय शर्मा के रूप में बतायी है. डीएसपी नंदकिशोर रजक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों से मामले की पूरी जानकारी ली गयी है. उन्होंने बताया कि दोनों को गुरुवार को जेल भेज दिया जायेगा. इस बीच, सूचना पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने चेतक भट्ठे के पास ही विस्फोट करा बम को निष्क्रिय किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें