भभुआ/गया: कैमूर जिले के दुर्गावती थाने की पुलिस ने शेरघाटी के पांच लोगों पर एनएच दो से वाहनों की इंट्री के मामले में एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस ने शेरघाटी के लड्डन खान, बबन खान, गुलफाम, संजय व राजू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
गौरतलब है कि कैमूर एसपी हरप्रीत कौर को सूचना मिली थी कि दुर्गावती बाजार से दो किलोमीटर पश्चिम इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के बगल में एक लाइन होटल पर इंट्री माफिया कोलकाता से कानपुर जानेवाले पशु लदे ट्रकों को पुलिस कार्रवाई से बचा कर पार कराने के एवज में वसूली कर रहे हैं.
सूचना के आधार पर एसपी ने मोहनिया थाने के थानाध्यक्ष मनोज कुमार छापेमारी के लिए भेजा. छापेमारी के दौरान इंट्री माफिया तो भागने में सफल रहे, पर मौके से साढ़े 10 हजार रुपये, ट्रकों के कागजात, इंट्री से संबंधित कागजात, ट्रकों के नंबर लिखे कागज व सिम सहित कई सामान बरामद किये गये. इस मामले में दुर्गावती थानाध्यक्ष के बयान पर शेरघाटी के सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कराया गया है.