Advertisement
फल्गु का जलस्तर बढ़ने से शहर के उत्तरी क्षेत्र में पेयजल का संकट
संकट . वार्ड चार, पांच व छह में वाटर सप्लाइ पूरी तरह ठप, भटक रहे लोग फल्गु में जलस्तर बढ़ने से एक तरफ तटीय इलाके में पानी भरने से दिक्कत है, वहीं शहर के नॉर्थ जोन में पीने के पानी का सकंट गहरा गया है. नदी में करायी गयी दोनों बोरिंग से वाटर सप्लाइ ठप […]
संकट . वार्ड चार, पांच व छह में वाटर सप्लाइ पूरी तरह ठप, भटक रहे लोग
फल्गु में जलस्तर बढ़ने से एक तरफ तटीय इलाके में पानी भरने से दिक्कत है, वहीं शहर के नॉर्थ जोन में पीने के पानी का सकंट गहरा गया है. नदी में करायी गयी दोनों बोरिंग से वाटर सप्लाइ ठप है.
जितेंद्र मिश्र
गया : फल्गु में आयी उफान के बाद 12 अगस्त से वार्ड नंबर चार, पांच व छह में वाटर सप्लाइ पूरी तरह ठप है. हालांकि, आजाद पार्क की बाेरिंग से कुछ जगहों पर पानी की सप्लाइ दी जा रही है.
पर, बाकी कई जगहों पर (शहर का उत्तरी जोन) पानी के लिए त्राहिमाम है. लोग-बाग एक-एक किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर पानी लाकर काम चला रहे हैं. लोगों का कहना है कि स्थानीय टीवी चैनलों व समाचार पत्रों में नगर निगम के अधिकारी शुद्ध पेयजल आपूर्ति का दावा करते फिर रहे हैं. बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. जलापूर्ति सुचारु रखने के लिए मोटर की खरीदारी व नयी जगहों पर पाइपलाइन विस्तार की बात कही जा रही है. नगर निगम वाटर सप्लाइ के लिए बीच नदी में बाेरिंग करायी गयी है. पर, फिलहाल सब बेकार है. वाटर सप्लाइ ठप है और नगर निगम के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे लाचार बैठे हैं. अगर, नदी किनारे दो और बोरिंग करा दी जाती, तो बारिश के दिनों में भी लोगों को इससे पानी मिल जाता.
पाइपलाइन हुई ध्वस्त : उल्लेखनीय है कि पंचायती अखाड़ा जलापूर्ति केंद्र से विगत 12 अगस्त से पानी सप्लाइ बंद है. फल्गु में जलस्तर बढ़ने के कारण नदी में करायी गयी बोरिंग की पाइपलाइन पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है. इससे रिवरसाइड रोड, रामशिला, वागेश्वरी, नयी गोदाम, मुरली पहाड़ी, रेलवे लाइन किनारे व आजाद पार्क के इलाके में वाटर सप्लाइ पूरी तरह बंद है. वैसे, कुछ जगहों पर नगर निगम टैंकर से पानी की सप्लाइ कर रहा है. इसके बावजूद लोगों की जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं. जल पर्षद के कर्मचारियों के बात मानें, तो फल्गु का जलस्तर कम होने के बाद ही पानी की आपूर्ति शुरू की जा सकेगी.
प्राकृतिक आपदा के कारण सप्लाइ बंद
फल्गु नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण पितामहेश्वर से पंचायती अखाड़ा तक जलापूर्ति व्यवस्था चौपट हो गयी है. यह प्राकृतिक आपदा है. जिन इलाकों से शिकायत मिल रही है, वहां नगर निगम के माध्यम से टैंकर से वाटर सप्लाइ दी जा रही है. इसके बावजूद लोग परेशान हैं.
दूसरी तरफ वार्ड नंबर नौ, 10 व 11 में वाटर सप्लाइ देने के लिए बाेरिंग करायी गयी है, इसके साथ ही पाइपलाइन का विस्तार किया गया है. इंडिया पावर से विद्युत कनेक्शन नहीं मिलने के कारण सप्लाइ नहीं शुरू हो सकी है. वैरागी गुमटी के पास बोरिंग से पावरगंज मुहल्ले को जोड़ना है. विभागीय अधिकारी व स्थानीय लोगों से अपील है कि आपसी सहयोग से इस काम को जल्द पूरा करा लें.सोनी कुमारी, मेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement