Advertisement
इंटर में सीट बढ़ने के आसार
गया : इंटर में नामांकन लेने को बेचैन विद्यार्थियों को थोड़ा और इंतजार करना होगा. कॉलेजों में इंटर की सीट बढ़ने की आस जागी है. कॉलेज की ओर से सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी कर दी गयी है. यही नहीं कॉलेज की ओर से इंटर काउंसिल से लगातार संपर्क भी किया जा रहा है. अब सिर्फ […]
गया : इंटर में नामांकन लेने को बेचैन विद्यार्थियों को थोड़ा और इंतजार करना होगा. कॉलेजों में इंटर की सीट बढ़ने की आस जागी है. कॉलेज की ओर से सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी कर दी गयी है. यही नहीं कॉलेज की ओर से इंटर काउंसिल से लगातार संपर्क भी किया जा रहा है. अब सिर्फ काउंसिल की ओर से हरी झंडी मिलने भर की देर है.
कॉलेज सूत्रों के मुताबिक काउंसिल की ओर से अगस्त के अंतिम सप्ताह तक सीट बढ़ाये जाने के संकेत मिले हैं. शहर के सभी कॉलेजों में इंटर में नामांकन बंद हो चुका है. कॉलेज में उपलब्ध सीटों के मुताबिक सभी कॉलेजों में सीटें फुल हो चुकी है. कॉलेजों में नामांकन के लिए विद्यार्थी व उनके अभिभावक हर संभव हाथ पैर मार रहे हैं, पर उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है.
यही नहीं एडमिशन के नाम पर आने वाली ताबड़तोड़ पैरवी से तंग आकर बड़े कॉलेज के प्राचार्यों ने अपने कक्ष में बैठना छोड़ दिया है. प्राचार्य कॉलेज के किसी दूसरे विभाग के कार्यालय को ही अपना कार्यालय बना लिये हैं.
वे वहीं से कॉलेज संबंधी दैनिक कार्य को संपन्न करने में जुटे हैं. दोपहर बाद ही वे अपने कक्ष में बमुश्किल दिखाई पड़ते हैं. मिर्जा गालिब कॉलेज प्रशासन का कहना है कि सीट बढ़ाये जाने की कवायद जोर-शोर से जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement