गया: नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. किसी भी हालत में नक्सलियों को पैर पसारने का मौका नहीं दिया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के बाद सीआरपीएफ के जवानों को संबोधित करते हुए कमांडेंट धीरेंद्र वर्मा ने उक्त बाते कहीं.
श्री वर्मा ने कहा कि सीआरपीएफ देश में एक मात्र सशस्त्र बल है, जो राज्यों में विधि-व्यवस्था बनाये रखने में बुनियादी तौर पर अहम भूमिका निभाता है. हाल के दिनों में सीआरपीएफ के कारण ही नक्सली अपने आप को बौना महसूस कर रहे हैं. श्री वर्मा ने कहा कि इस वर्ष सीआरपीएफ के 44 जवानों को वीरता के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किया गया है. सिलसिला को बरकरार रखने के लिए संकल्प लेना होगा.
इस मौके पर सीआरपीएफ अधिकारी व जवानों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में कमांडेंट धीरज वर्मा, उपकमांडेंट पंकज मिश्र व राजेश कुमार की मौजूदगी में क्वार्टर गार्ड पर जवानाें से सलामी ली गयी.