Advertisement
एक माह में होगा समस्या का समाधान
पार्षद व अधिकारियों के बाद अब प्रभारी मंत्री ने भी देखा बॉटम नाला, कहा गया : एक माह के अंदर बॉटम नाले की समस्या का समाधान निकाल लिया जायेगा. जल्द ही प्रशासन व स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर इसका हल निकाला जायेगा. यह आश्वासन है कानून एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण सह जिले के प्रभारी […]
पार्षद व अधिकारियों के बाद अब प्रभारी मंत्री ने भी देखा बॉटम नाला, कहा
गया : एक माह के अंदर बॉटम नाले की समस्या का समाधान निकाल लिया जायेगा. जल्द ही प्रशासन व स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर इसका हल निकाला जायेगा. यह आश्वासन है कानून एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण सह जिले के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा का. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गया पहुंचे प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों से बॉटम नाले की समस्या की जानकारी मिली है. प्रशासन को पहले इस समस्या का निदान निकाल लेना चाहिए था. राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है कि जनसमस्या का निवारण किया जाये. श्री वर्मा ने कहा कि इस समस्या के लिए चाहे जो भी दोषी हो, उससे स्पष्टीकरण लिया जायेगा, कार्रवाई की जायेगी.
गौरतलब है कि पार्षद, नगर निगम अधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारी बॉटम नाले की समस्या दूर करने में विफल रहे. उसके बाद लोगों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचे प्रभारी मंत्री से नाले की समस्या बतायी. लोगों ने बताया कि अधिकारी इस मामले में सिर्फ टाल-मटोल कर रहे हैं.
इस दौरान जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव मोहम्मद मुस्तकीम रंगरेज,मोहम्मद बदीउल अख्तर, खुर्शीद अनवर, मोहम्मद शमीम, नैयर अहमद व अन्य लोग मौजूद थे. लोगों ने समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन भी मंत्री को सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement