18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीसीबी ने मानपुर में लिये कई जगहों से पानी के सैंपल

मानपुर: घनी आबादी के बीच चल रहे मानपुर वस्त्र उद्योग से जुड़े सुत रंगाई के कामकाज के चलते कथित तौर पर आसपास के पर्यावरण व भूगर्भ जल को रही क्षति को लेकर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी यानी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) भी हरकत में आया है. मंगलवार को पीसीबी की एक टीम ने मानपुर का दौरा […]

मानपुर: घनी आबादी के बीच चल रहे मानपुर वस्त्र उद्योग से जुड़े सुत रंगाई के कामकाज के चलते कथित तौर पर आसपास के पर्यावरण व भूगर्भ जल को रही क्षति को लेकर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी यानी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) भी हरकत में आया है. मंगलवार को पीसीबी की एक टीम ने मानपुर का दौरा किया.
खास कर उन इलाकों का, जहां पावरलूम चल रहे हैं और वस्त्र उत्पादन के लिए सुत रंगाई का काम होता है. यहां से टीम के सदस्यों ने पानी का सैंपल भी लिया. वे सैंपल को अपने साथ पटना लेते गये, जहां जांच के बाद ही इस मामले में बोर्ड अपने स्तर पर कोई निर्णय लेने की स्थिति में होगा. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से यहां सुत रंगाई के चलते स्थानीय स्तर पर भूगर्भ जल में कलर व केमिकल का मिश्रण बढ़ने की शिकायत बढ़ी है. कुछ राजनीतिक-सामाजिक संगठन इस मसले को बीच-बीच में उठाते हुए स्थानीय लोगों के अतिरिक्त प्रशासन व और पीसीबी का ध्यान खींचते रहे हैं.
पटना से यहां आये बोर्ड के सर्वेयर जेके मंडल ने कहा कि खांजहा पुर, शेखाबिगहा, मुन्नीनगर, वारिशनगर, पेहानी, बैजनाथ सहाय लेन व पंवरिया घाट इलाके से नल व चापाकल से पानी केे सैंपल लिये गये हैं. कुछ जगहों से नालियों का पानी भी सैंपल के तौर पर लिया गया है. ये सैंपल पटना ले जाकर जांच के लिए सौंप दिये जायेंगे. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि ऊपरोक्त इलाकों में पानी की मौजूदा स्थिति क्या है और भविष्य के लिए किसी तरह की चिंता की बात है या नहीं.
उधर, इसी मुद्दे पर स्थानीय लोगों से शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन को आगाह करनेवाले बोर्ड के सदस्य एस चंद्रशेखर ने फोन पर बताया कि अब तक जो भी पहल हुई थी, वह स्थानीय लोगों की मांग व सलाह के आधार पर हुई थी. अब पानी के सैंपल्स की जांच होगी और जांच रिपोर्ट में जो भी बात सामने आयेगी, उसी को ध्यान में रखते हुए कदम उठाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें