बक्सर : बक्सर जिले के लिए आतंक का पर्याय बना मोस्टवांटेड मंटू चौबे आखिरकार बक्सर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. जैसे ही बक्सर की जमीन पर उसने अपना पैर रखा पुलिस ने उसे धर-दबोचा. गिरफ्तार बंटू पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. मंटू पर जिले के अलग-अलग थानों में लूट, आर्म्स एक्ट व अपहरण के कई मामले दर्ज हैं. इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था. फरार चलने की स्थिति में उसपर इनाम की राशि रखी गयी थी.
इस संबंध में एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपित के ऊपर औद्योगिक थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो लूट का मामला चल रहा था. इस मामले में उसपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. सूचना मिली की वह बक्सर में लौटा है, तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि अपहरण मामले में बेल पर छूट कर बाहर आया था.