गया: शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर आयुक्त रामविलास पासवान ने कई गंभीर कदम उठाये हैं. उन्होंने सफाई व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कई दिशा-निर्देश दिये हैं.
शहर में सफाई कार्य सुबह सात से दो बजे तक किये जायेंगे. यह व्यवस्था फरवरी तक रहेगी. उसके बाद सुबह साढ़े छह से डेढ़ बजे तक सफाई होगी.
अभी तक सुबह सात से दोपहर बारह बजे तक सफाई कार्य होती थी. नगर आयुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सफाई कार्य के दौरान आधे घंटे का भोजन अवकाश दिया जायेगा लेकिन, काम में किसी भी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा है कि सड़क के किनारे और नालियों में पॉलीथिन नहीं पाये जाने चाहिए . इन जगहों से पॉलीथिन हटवाने की जिम्मेदारी वार्ड निरीक्षक और पर्यवेक्षक की होगी.
कोताही पर निलंबन भी
नगर आयुक्त ने बताया वार्र्डो में सफाई की जिम्मेवारी संबंधित वार्ड निरीक्षक , सफाई पर्यवेक्षक व निरीक्षक की होगी. कोताही पर कर्मचारी या अधिकारी को निलंबित कर दिया जायेगा. वार्ड के कनीय अभियंता (जेइ) को हर रोज सफाई का निरीक्षण करने को कहा गया है. उन्होंने कहा है कि भ्रमण के दौरान अगर जेइ गायब पाये गये, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.