काॅलेज प्रशासन का कहना है कि डाॅ सिंह के दिशा-निर्देशन में अब तक काॅलेज से बीएड के दो बैच पास आउट हो चुके हैं. तीसरा बैच अध्ययनरत है. खास बात यह भी है कि काॅलेज के 12 विद्यार्थी सेंट्रल यूनिवर्सिटी से एमएड के लिए चुने गये हैं. डाॅ सिंह ने बातचीत में बताया कि उन्हें एक बड़ी जिम्मेवारी दी गयी है. वह पूरी निष्ठा से अपना दायित्व पूरा करेंगे.
BREAKING NEWS
एएम कॉलेज को मिले नये प्रभारी प्राचार्य
गया : अनुग्रह मेमोरियल (एएम) कॉलेज को नया प्रभारी प्राचार्य मिल गया है. वह एक अगस्त से पदभार संभालेंगे. इस बाबत यूनिवर्सिटी की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. फिलहाल, कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ साकेत बिहारी सिंह हैं. उनका कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त होगा.एक अगस्त से प्रभारी प्राचार्य डाॅ लक्ष्मी नारायण […]
गया : अनुग्रह मेमोरियल (एएम) कॉलेज को नया प्रभारी प्राचार्य मिल गया है. वह एक अगस्त से पदभार संभालेंगे. इस बाबत यूनिवर्सिटी की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. फिलहाल, कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ साकेत बिहारी सिंह हैं. उनका कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त होगा.एक अगस्त से प्रभारी प्राचार्य डाॅ लक्ष्मी नारायण सिंह काॅलेज का कार्यभार संभालेंगे. फिलहाल, वह मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष हैं. साथ ही, बीएड के निदेशक का भी कामकाज देख रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement