गया : गया जिले में फिलहाल सुखाड़ की स्थिति नहीं है. अभी तक सामान्य बारिश हुई है. जहां कम बारिश हुई है, वहां फसलें प्रभावित हाे सकती हैं. जिले के प्रभारी सचिव सह स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने शनिवार की शाम समाहरणालय सभाकक्ष में अधिकारियाें के साथ बाढ़-सुखाड़ आपदा की समीक्षा बैठक के दाैरान उक्त बातें कहीं. उन्हाेंने कहा कि जिन प्रखंडाें में कम बारिश हुई है,
वहां के किसानाें की सूची तैयार कर जरूरत पड़ने पर पटवन के लिए डीजल अनुदान तुरंत दें. सिंचाई से जुड़े विभाग अपने-अपने स्रोताें काे दुरुस्त करें. डीएम कुमार रवि ने इस माैके पर प्रभारी सचिव काे जिले में वर्षापात की स्थिति की जानकारी दी. उन्हाेंने बताया कि जुलाई महीने में सामान्य बारिश हुई है. कुछ प्रखंडाें जैसे फतेहपुर, बेलागंज, इमामगंज, शेरघाटी में सामान्य से कम बारिश हुई है. राेपनी की स्थिति भी ठीक है. श्री महाजन ने कहा कि बंद पड़े नलकूपाें काे दाे सप्ताह में दुरुस्त करें. प्रभारी सचिव ने कहा कि जिले में एइएस व जेइ के मामले में अब तक 17 की माैत दुखद है.