गया: राेटरी गया सिटी का बाेधगया स्थित आनंद इंटरनेशनल हाेटल में पदस्थापना समाराेह में सत्र 2016-17 का अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल काे बनाया गया. उन्हें निवर्तमान अध्यक्ष पवन माेर ने कॉलर पहना कार्यभार साैंपा. इस माैके पर डॉ रतन कुमार ने अतिथियाें का स्वागत किया.
राजकुमार अग्रवाल की चालू सत्र की टीम में डॉ मृदुला नारायण उपाध्यक्ष, किरण प्रकाश काेषाध्यक्ष, लीला राय उप सचिव के अलावा मंजू सिंह व वीणा पचेरीवाल शामिल हुईं. डॉयरेक्टर के ताैर पर डॉ पांडेय राजेश्वरी प्रसाद, कांतेश कुमार सिन्हा, प्राेफेसर अरविंद सिन्हा, डॉ एएन राय, शिव अरुण डालमिया, डॉ जीएल नारायण, डॉ यूके मिश्रा, प्रियरंजन डायर, क्लब ट्रेनर शिरीश प्रकाश सहित अन्य माैजूद थे. राेटरी गया सिटी का नये वर्ष का थीम है-राेटरी सर्विंग साेसायटी. इस कार्यक्रम के बाद नैली-दुबहल राेड में चैरिटेबल अस्पताल के लिए जॉ एएन राय व लीला राय ने भूमि पूजन किया. महादलित बस्ती आजाद बिगहा में साेलर लाइट का उद्घाटन डॉ पांडेय राजेश्वरी प्रसाद ने किया. गांव में कई पाैधे लगाये व ग्रामीणाें काे स्वच्छ भारत मिशन के लिए प्रेरित किया.
राेट्रैक्ट गया सिटी का पदस्थापना समाराेह भी उक्त हाेटल में ही किया गया, जिसमें नये सत्र के लिए अनमाेल सिंघल काे अध्यक्ष बनाया गया. मुख्य अतिथि डॉ एएन राय व डॉ उमेश मिश्रा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. संगीता लाल ने उपस्थित अतिथियाें का स्वागत किया. निवर्तमान अध्यक्ष राेहन अग्रवाल ने अनमाेल सिंघल काे कॉलर पहनाकर पदभार साैंपा. नये सत्र का सचिव शुभम लाल, काेषाध्यक्ष रीतेश धानुका व उप सचिव काैशिक लाल काे बनाया गया. डायरेक्टर के ताैर पर रविकांत वर्मा, श्रवण भदानी, आकाश जैन, अभिषेक अग्रवाल, अतुल भदानी, अरविंद शर्मा काे भी टीम में शामिल किया गया. नये सत्र के अध्यक्ष अनमाेल सिंघल ने बताया कि इस वर्ष राेट्रैक्ट का थीम-टुगेद-टुवाडर्स-टुमाैराे रखा गया है. यह साथ में रहकर आगे के लिए अच्छा करने काे प्रेरित करता है.