15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बथानी में चार बेटियों को लेकर झगड़ा पत्नी की हत्या कर नदी में गाड़ा शव

मोहड़ा/अतरी : गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र स्थित तेलारी गांव में शनिवार को एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. शव को छिपाने की नीयत से उसे पैमार नदी में गाड़ दिया गया था. शव की पहचान दीपक चौधरी की पत्नी पानाे देवी के रूप में की गयी है. पता चला […]

मोहड़ा/अतरी : गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र स्थित तेलारी गांव में शनिवार को एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. शव को छिपाने की नीयत से उसे पैमार नदी में गाड़ दिया गया था. शव की पहचान दीपक चौधरी की पत्नी पानाे देवी के रूप में की गयी है. पता चला है कि अपनी चार बेटियों को लेकर पति-पत्नी रोज मारपीट किया करते थे. वहीं, यह भी जानकारी मिली है कि आरोपित दीपक चौधरी ने शुक्रवार को ससुरालवालों को बताया था कि पानो की मौत हो गयी है और शव का दाह-संस्कार कर दिया गया है. लेकिन, पुलिसिया छानबीन के बाद मामला चौंकानेवाला निकला.
दीपक की सूचना के बाद महकार थाना क्षेत्र के रहनेवाले मृतका के भाई विनोद चौधरी ने बथानी थाने को मामले से अवगत कराया. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन करने तेलारी इलाके में पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि पैमार नदी इलाके में एक महिला का शव देखा गया है.
पुलिस ने गांववालों की मदद से शव निकलवाया, तो उसकी पहचान दीपक चौधरी की पत्नी पानाे देवी के रूप में की गयी है. गांववालों से पता चला है कि पानो देवी व दीपक की चार बेटियां हैं. दोनों में बेटियों को लेकर अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता था. इसी बात पर पानो देवी की हत्या कर दी गयी. घटना के बाद घर के सभी सदस्य फरार हैं.
महिला के भाई विनोद चौधरी ने बथानी थाने में बहन की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इसमें दीपक चौधरी, ससुर कामेश्वर चौधरी व घर के अन्य सदस्यों को हत्या का आरोपित बनाया गया है. इधर, थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि महिला के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें