25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने गार्ड को उठाया, पुलिस ने छुड़ाया

गया-डोभी रोड में जिंदापुर के पास शुक्रवार की रात पुल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षागार्ड को किया अगवा गया : गया-डोभी रोड में जिंदापुर के पास पुलिया की सुरक्षा में तैनात एक निजी कंपनी के एक सुरक्षागार्ड को नक्सलियों ने शुक्रवार की रात अगवा कर लिया. सुरक्षागार्ड करीब 50 वर्षीय हरेंद्र पांडेय सड़क निर्माण में […]

गया-डोभी रोड में जिंदापुर के पास शुक्रवार की रात पुल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षागार्ड को किया अगवा
गया : गया-डोभी रोड में जिंदापुर के पास पुलिया की सुरक्षा में तैनात एक निजी कंपनी के एक सुरक्षागार्ड को नक्सलियों ने शुक्रवार की रात अगवा कर लिया. सुरक्षागार्ड करीब 50 वर्षीय हरेंद्र पांडेय सड़क निर्माण में लगी कंपनी आइएलएफएस की ओर से तैनात किया गया था और वह जिंदापुर के पास एक पुलिया की सुरक्षा में लगे थे. रात को बाइक पर सवार चार लोग आये और उन्हें अपने साथ लेकर मोहनपुर क्षेत्र में चले गये. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली और गार्ड की खोजबीन शुरू कर दी गयी. रातभर चले सर्च अभियान के बाद एसटीएफ के सहयोग से पुलिस ने गार्ड हरेंद्र पांडेय को मोहनपुर थाना क्षेत्र से शनिवार की दोपहर में बरामद कर लिया.
गार्ड को अगवा किये जाने के बाद से पुलिस द्वारा शुरू किये गये सर्च ऑपरेशन से घबरा कर नक्सलियों ने गार्ड को मुक्त कर फरार होने में ही अपनी भलाई समझी. मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि गार्ड हरेंद्र पांडेय गुरारू के रहनेवाले हैं, उन्हें नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों ने अगवा कर मोहनपुर क्षेत्र में रखा था. उन्होंने बताया कि पुलिस की दबिश के कारण गार्ड को नक्सलियों ने मुक्त कर दिया और फरार हो गये. उन्होंने बताया कि अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
धमकी के बाद फिर शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य
बाराचट्टी. दो महीने में तीन बार मिली नक्सली धमकी से शोभ-धनगांई सड़क के समय पर निर्माण पूरा होने की संभावना कम होती जा रही है़ हालांकि, गुरुवार की रात धमकी मिलने के बाद शनिवार को काम शुरू हुआ. लेकिन, कर्मियों में डर है़ गौरतलब है कि गुरुवार की रात आये कुछ नक्सलियों ने पड़रिया कैंप में ठहरे रमिया कंस्ट्रकशन के कर्मचारियों को धमकी दी थी व कंपनी के मालिक बिंदी यादव के प्रति भी काफी आक्रोश जताया था़ मई महीने में भी पीएलएफआइ नामक नक्सली दस्ते द्वारा भी लेवी के लिए धमकी दी गयी थी.
इस कारण भी काम बाधित हुआ था. हालांकि, पुलिस पिछले कुछ दिनों से मिल रही धमकी को लेकर प्रशासन सजग है और कंपनी से जुड़े कर्मचारियों को बताया है कि नक्सलियों के इस हरकत को हर हाल मे ध्वस्त किया जायेगा. सड़क निर्माण कार्य को हर हाल में सुरक्षा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें