गया : बाराचट्टी थाने की पुलिस ने रविवार को सड़क निर्माण में जुटी एक कंपनी से 12 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में धनश्याम कुमार उर्फ पियूष यादव को मायापुर गांव के समीप जीटी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपित मूलत: बाराचट्टी थाने के बेला गांव का रहनेवाला है.
वर्तमान में आरोपित बाराचट्टी के गजरागढ़ मुहल्ले में रहता था. बाराचट्टी थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि उनके इलाके में स्थित हाड़ेसारी से लटकुट्टा गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा है. आरोपित धनश्याम कुमार ने ठेकेदार लालदेव यादव (कोंच थाने के पकरी गांव निवासी) से 12 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.
मामले में ठेकेदार ने बाराचट्टी थाने में आरोपित के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी थी. इसके पहले 13 जनवरी को धनश्याम व उनके साथियों ने सड़क निर्माण कार्य में जुटे मुंशी के साथ मारपीट की थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन में धनश्याम ने खुद को टीपीसी नामक नक्सली संगठन का सदस्य बता कर ठेकेदार से 12 लाख की रंगदारी मांगी थी. थानाध्यक्ष ने बताया किधनश्याम से पूछताछ जारी है. साथ ही, इसके गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है.