उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न पर्यटक व पुरातात्विक स्थलाें जैसे बाेधगया, ककाेलत, सुजाता परिसर, ढुंगेश्वरी मंदिर, विष्णुपद मंदिर, प्रेतशिला पहाड़ी, फल्गु नदी के किनारे व गया-नवादा राेड के बगल की पहाड़ियाें, तपाेवन क्षेत्र, बराबर पहाड़ियाें पर पाैधाराेपण करने का निर्देश दिया. साथ ही वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग व माेटर वाहन निरीक्षकों को वाहनाें के प्रदूषण की नियमित जांच करने को कहा.
Advertisement
पर्यटन स्थलों पर करें पौधारोपण : आयुक्त
गया: आयुक्त कार्यालय में गुरुवार काे प्रमंडल स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता कर रहे आयुक्त लियान कुंगा ने उपस्थित अधिकारियाें से कहा कि जंगलाें की अवैध तरीके से हो रही कटाई काे हर हाल में राेकना हाेगा. उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न पर्यटक व पुरातात्विक स्थलाें जैसे बाेधगया, ककाेलत, सुजाता परिसर, ढुंगेश्वरी मंदिर, विष्णुपद […]
गया: आयुक्त कार्यालय में गुरुवार काे प्रमंडल स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता कर रहे आयुक्त लियान कुंगा ने उपस्थित अधिकारियाें से कहा कि जंगलाें की अवैध तरीके से हो रही कटाई काे हर हाल में राेकना हाेगा.
इस दौरान गया अंचल के वन संरक्षक द्वारा पिपरघट्टी में बनाये जा रहे फ्लाेरल बायाेडायवरसिटी पार्क की जानकारी दी गयी. उन्हाेंने शहराें में स्थान की उपलब्धता के अनुसार हरित पट्टी निर्माण पर काम करने का सुझाव दिया. आयुक्त ने परंपरागत जल स्रोतों जैसे तालाबाें, कुआें काे रिचार्ज करने, फल्गु नदी काे रिचार्ज करने के लिए डैम निर्माण, पाेखर निर्माण व हरेक घराें में बारिश के पानी काे जमा कर वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करने पर बल दिया. बैठक में वन संरक्षक, आयुक्त के सचिव, पथ परिवहन प्राधिकार के अधिकारी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक, क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक, पीएचइडी के एधीक्षण अभियंता, जिला उद्याेग केंद्र के महाप्रबंधक, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement