गया: शहर के डीड राइटर शनिवार को कामकाज पर लौट आये. इससे तीन दिनों के बाद निबंधन कार्यालय में चहल-पहल देखी गयी.
बिहार दस्तावेज नवीस संघ के सचिव विनोद कुमार झा, कोषाध्यक्ष अलख निरंजन, कार्यालय मंत्री रेवती रमण सिन्हा सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि प्रशासनिक पदाधिकारियों की पहल पर 13 जनवरी को पुलिस हिरासत में लिये गये डीड राइटर उमेश चंद्र सिन्हा का मामला सुलझने के कगार पर है.
उनकी मांग थी कि डीड राइटर के साथ अन्याय नहीं हो. प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है. उनके आश्वासन पर दस्तावेज नवीस संघ के सदस्य अपने कामकाज पर लौट आया है.