27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया रोडरेज कांड में मारे गये आदित्य सचदेवा के घर पहुंचे नीतीश कुमार, बोले मिलेगा न्याय

गया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज आदित्य सचदेव के परिवार वालों से मुलाकात की, जिसकी पिछले महीने सड़क दुर्घटना के बाद हुए विवाद रोड रेज में जदयू विधान पार्षद के बेटे ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह अदालत से इस […]

गया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज आदित्य सचदेव के परिवार वालों से मुलाकात की, जिसकी पिछले महीने सड़क दुर्घटना के बाद हुए विवाद रोड रेज में जदयू विधान पार्षद के बेटे ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह अदालत से इस मामले की सुनवाई दैनिक आधार पर करने का आग्रह करे.

मुख्यमंत्री ने दिया एसपी को निर्देश

कुमार ने इस दुखद प्रकरण पर आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि समझ में नहीं आता कि समाज कहां जा रहा है.वाहन को साइड नहीं देने पर बच्चे की हत्या कर दी. उनके साथ पीड़ित के माता-पिता भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक को निर्देश दिया कि वह अदालत से इस मामले की सुनवाई दैनिक आधार पर करने का अनुरोध करें, जिससे नृशंस कृत्य के लिए दोषी को कड़ी सजा मिले.

Undefined
गया रोडरेज कांड में मारे गये आदित्य सचदेवा के घर पहुंचे नीतीश कुमार, बोले मिलेगा न्याय 3

सीएम के साथ डीजीपी भी थे मौजूद

पटना से गया हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद कुमार सीधे पीड़ित के परिवार के सदस्यों से मिलने गये. सचदेव कक्षा 12वीं का छात्र था. मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक पी के ठाकुर, गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी और गया रेंज के डीआईजी सौरभ कुमार भी थे.

Undefined
गया रोडरेज कांड में मारे गये आदित्य सचदेवा के घर पहुंचे नीतीश कुमार, बोले मिलेगा न्याय 4

आठ मई को हुई थी हत्या

मुख्यमंत्री पहले ही 20 वर्षीय छात्र की मौत पर शोक जता चुके हैं और पुलिस को मामले की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दे चुके हैं. बिहार के गया जिले में आठ मई को पुलिस लाइन के समीप जदयू विधान पार्षद मनोरमा देवी के बेटे राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव ने सड़क विवाद में कथित तौर पर गोली मारकर सचदेव की हत्या कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें