गया: अगथू वक्फ बोर्ड की जमीन पर वक्फ स्टेट का साइन बोर्ड लगाये जाने के आदेश पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के लिखित आदेश की अनदेखी की जा रही है. आलम यह है कि वक्फ की जमीन से कानूनी ताल्लुक (मुताव्वली) रखनेवाला शख्स संबंधित अधिकारियों से आये दिन गुहार लगा रहा है, पर उसकी कहीं नहीं सुनी जा रही है.
सिविल लाइन थाने के निकट अगथू वक्फ स्टेट -1556 की करीब पांच बीघा जमीन है. उक्त खाली भूमि, खाता नंबर-135 खसरा संख्या-13343, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधीन है. उक्त जमीन का मालिकाना हक बोर्ड के पास है. खास बात यह है कि बोर्ड के आदेश के बगैर न तो वह जमीन बेची जा सकती है और न ही खरीदी जा सकती है.
उस पर कब्जा भी नहीं किया जा सकता है. बावजूद इसके उस भूमि पर कुछेक भूमाफियाओं की नजर है. इसे देखते हुए संबंधित जमीन से ताल्लुक रखनेवाले एक व्यक्ति ने तमाम प्रमाणपत्रों के साथ मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी से गुहार लगायी थी. मामले की छानबीन के बाद मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने अनुमंडल अधिकारी को उक्त भूमि पर वक्फ बोर्ड का साइन बोर्ड लगाये जाने का लिखित आदेश दिया था. इस आदेश के करीब तीन माह बीत जाने के बाद भी जमीन पर साइन बोर्ड नहीं लगाया जा सका है. प्रशासन के इस रवैये से वक्फ से जुड़े लोगों में हताशा है. उनका कहना है कि उक्त जमीन पर लंबे समय से भूमाफियाआें की नजर है. इससे भूमि की सुरक्षा को लेकर भय बना है.