थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती की गला रेत कर हत्या की गयी है. हालांकि, शरीर पर कहीं और जख्म के निशान नहीं थे. उसके शरीर पर सलवार सूट था, पर बिखरा हुआ था. उसके शव के पास एक शर्ट भी थी. घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून फैला था. श्री दूबे ने बताया कि शव देखने के बाद लगता है कि युवती की हत्या वहीं की गयी है.
आसपास के गांवों में युवती की पहचान के लिए लोगों से पूछताछ की गयी, पर कहीं सफलता नहीं मिली. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए शीतगृह में रखा गया है. हत्या के मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गयी है.