गया : आदित्य सचदेवा हत्याकांड मामले में फंसे बिंदी यादव की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई की जायेगी. इससे पहले रामपुर थाने की पुलिस शनिवार को इस मामले की केस डायरी अदालत को सौंप सकती है. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया है कि आदित्य सचदेवा हत्याकांड मामले की चार्जशीट जल्द ही दाखिल की जायेगी. उल्लेखनीय है कि विगत एक जून को ही बिंदी यादव की जमानत की अर्जी पर सुनवाई होनी थी,
पर कोर्ट में केस डायरी उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी गयी थी. इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख छह जून को मुकर्रर की थी. उम्मीद की जा रही है कि रामपुर थाने की पुलिस द्वारा शनिवार को ही इस मामले से जुड़ी केस डायरी अदालत को सौंप दी जायेगी, ताकि बिंदी यादव की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई हो सके.