14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा मुक्ति के लिए लाेगों काे किया जागरूक

गया: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अखिल विश्व गायत्री परिवार व पतंजलि महिला याेग समिति के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार काे नशा निवारण रैली निकाली गयी. यह रैली रामसागर के नयी सड़क राेड स्थित गायत्री शक्तिपीठ से निकल कर चांदचाैरा, नादरागंज, काेयरीबारी माेड़, जीबी राेड, टॉवर चाैक, रमना राेड हाेकर पुन: काेयरीबारी माेड़ हाेते गायत्री […]

गया: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अखिल विश्व गायत्री परिवार व पतंजलि महिला याेग समिति के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार काे नशा निवारण रैली निकाली गयी. यह रैली रामसागर के नयी सड़क राेड स्थित गायत्री शक्तिपीठ से निकल कर चांदचाैरा, नादरागंज, काेयरीबारी माेड़, जीबी राेड, टॉवर चाैक, रमना राेड हाेकर पुन: काेयरीबारी माेड़ हाेते गायत्री शक्तिपीठ पहुंची. इस माैके पर नशा मुक्ति से संबंधित तख्तियाें व नारे से लाेगाें काे जागरूक किया गया.

इसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग के लाेगाें के बीच नशा निवारण की जानकारी देना व उसे उससे दूर करना है. गायत्री शक्तिपीठ, गया के सहायक प्रबंधक सह जिला समन्वयक राधेश्याम श्रीवास्तव ने बताया कि यह अभियान पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य, गायत्री परिवार के संस्थापक द्वारा चलाये गये सात आंदाेलनाें में से एक है.

नशा निवारण रैली में शक्तिपीठ का युवा मंडल, महिला मंडल व प्रज्ञा मंडल के सदस्य भी शामिल थे. शाम काे गायत्री शक्तिपीठ में नशा उन्मूलन दीप यज्ञ व प्रदर्शनी का आयाेजन किया गया. नशा उन्मूलन दीप यज्ञ में लाेगाें काे नशा छाेड़ने का संकल्प दिलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें