गया: हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12301) में मंगलवार की रात नशे में धुत बीएसएफ के एक जवान ने महिला यात्री से छेड़खानी की. महिला के पति ने विरोध किया, तो जवान उसके साथ भी र्दुव्यवहार करने लगा.
दंपती ने इसकी शिकायत ट्रेन सुपरिटेंडेंट से की. इस पर रेलवे के वरीय अधिकारी हरकत में आये व ट्रेन के गया जंकशन पर पहुंचने पर आरपीएफ व जीआरपी ने आरोपित जवान को गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में दंपती ने रेल थाने में मामला दर्ज कराया है. रेल पुलिस के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर थाने के रैपुर गांव का रहनेवाला बीएसएफ का जवान विनोद कुमार मणिपुर में पोस्टेड है. जवान हावड़ा स्टेशन से ट्रेन की ए-5 बोगी में सवार हुआ. उसका सीट नंबर 11 था. लेकिन, ट्रेन में रेल कर्मचारियों से गुजारिश कर अपनी सीट बदलवा कर छह नंबर बर्थ करा लिया. उसी बोगी में सीट-तीन व चार पर नयी दिल्ली के सुभाष पार्क इलाके के रहनेवाले पति-पत्नी यात्र कर रहे थे. धनबाद से ट्रेन खुलने के बाद
जवान ने शराब पीनी शुरू की और थोड़ी देर
बाद नशे की हालत में सामने की बर्थ पर बैठी महिला के साथ अभद्र व्यवहार व छेड़छाड़ शुरू कर दी. इस दौरान जवान ने गया-धनबाद रेलखंड स्थित चौबे स्टेशन पर चेनपुलिंग भी की. रेल थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर शिकायत दर्ज की गयी है. जवान का मेडिकल टेस्ट कराया गया. शराब पीने की पुष्टि हुई है. बुधवार को उसे न्यायालय में पेश पर सेंट्रल जेल भेज दिया गया.