21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लेटफॉर्मों पर न फैलायें कचरा, वरना होगी कार्रवाई

गया: ‘सत्कार’ दिवस के मौके पर शुक्रवार को रेलवे के अधिकारियों ने गया जंकशन का जायजा लिया. इस दौरान एरिया मैनेजर संदीप कुमार, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, एनपी शर्मा, स्टेशन मास्टर आरके भारती, दीपक कुमार व एएससी बीके मिश्रा सहित अन्य अधिकारी गया जंकशन पर यात्रियों की समस्याओं से रूबरू हुए. इस दौरान अधिकारियों ने […]

गया: ‘सत्कार’ दिवस के मौके पर शुक्रवार को रेलवे के अधिकारियों ने गया जंकशन का जायजा लिया. इस दौरान एरिया मैनेजर संदीप कुमार, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, एनपी शर्मा, स्टेशन मास्टर आरके भारती, दीपक कुमार व एएससी बीके मिश्रा सहित अन्य अधिकारी गया जंकशन पर यात्रियों की समस्याओं से रूबरू हुए.

इस दौरान अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म एक पर टी-स्टॉल, फूड प्लाजा व प्लेटफॉर्मों पर साफ-सफाई का जायजा लिया व प्लेटफॉर्मों के दुकानदारों को कूड़ा-कचरा नहीं फैलाने, ड्रेस व आइकार्ड रखने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने कहा कि दुकान के आसपास कचरा दिखा गया, तो दुकानदार पर कार्रवाई की जायेगी.

यात्रियों की शिकायत पर दुकानदार निलंबित : निरीक्षण के दौरान यात्रियों की शिकायत पर फुड प्लाजा के मैनेजर एसएम खान को बुला कर दो नंबर टी-स्टॉल के दुकानदार को चाय के तय रुपये से अधिक लेने के आरोप में एक माह के लिए निलंबित कर दिया. वहीं, प्लेटफॉर्म दो, तीन, चार व पांच स्थित टी-स्टॉल में हॉट केस खराब पाया गया, जिसे जल्द से जल्द बनाने या बदलने का निर्देश दिया गया.
जंकशन पर दो दर्जन नल खराब : निरीक्षण के दौरान रेलवे अधिकारियों ने देखा कि प्लेटफॉर्म दो, तीन, चार व पांच पर करीब 20 से 25 नल खराब हैं. अधिकारियों ने नल को खोल कर देखा, तो उनमें लकड़ी डाल कर जाम किया गया था. इस पर अधिकारियों ने नलों को ठीक कराने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया. वहीं, प्लेटफॉर्म चार व पांच पर लगे वाटर कूलर भी खराब पाया गया. इससे पानी नहीं गिर रहा था. वाटर कूलर के नीचे नाली का पानी बह रहा था, जिसे साफ करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें