25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान कार्य से गायब 10 कर्मचारियों के खिलाफ केस

गया. नगर प्रखंड के बीडीआे सह निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार की अनुशंसा पर पंचायत चुनाव के लिए ड्यूटी पर लगाये गये गश्ती, पीठासीन पदाधिकारी व मतदान पदाधिकारियाें के निर्वाचन कार्य से अनुपस्थित रहने पर 10 मतदानकर्मियाें के खिलाफ चंदाैती थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिन कर्मचारियाें पर प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं, उनमें […]

गया. नगर प्रखंड के बीडीआे सह निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार की अनुशंसा पर पंचायत चुनाव के लिए ड्यूटी पर लगाये गये गश्ती, पीठासीन पदाधिकारी व मतदान पदाधिकारियाें के निर्वाचन कार्य से अनुपस्थित रहने पर 10 मतदानकर्मियाें के खिलाफ चंदाैती थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जिन कर्मचारियाें पर प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं, उनमें पार्टी नंबर 16, 181, 25, 55 व बूथ नंबर एक, सात, आठ व नौ पर प्रतिनियुक्त गया इंजीनियरिंग कॉलेज, खिजरसराय के सहायक प्राेफेसर विजयशंकर ठाकुर (पिन नंबर 3505870), पार्टी नंबर 185 व बूथ नंबर 69 पर प्रतिनियुक्त गुरुआ के सहायक शिक्षक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सुबाेध कुमार मंडल (पिन नंबर-3517698), पार्टी नंबर 15 व बूथ नंबर 74 के आमस स्थित प्राेजेक्ट शिवबालक कन्या इंटर स्कूल के सहायक शिक्षक विनय सिंह (पिन नंबर 3509582), पार्टी नंबर 158 व बूथ नंबर 78 के मगध सेंट्रल काे-अॉपरेटिव बैंक के सहायक रवींद्रनाथ पाठक (3517233), पार्टी नंबर 37 व बूथ नंबर 98 के गया नगर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सहायक शिक्षक मनाेज कुमार (3502277), पार्टी नंबर 82 व बूथ नंबर 114 के मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के कार्यालय सहायक राजेश कुमार (3519126), पार्टी नंबर 80 व बूथ नंबर 33 के जिला पर्षद के वैक्सीनेटर कामेश्वर भगत (3521624), पार्टी नंबर 91 व बूथ नंबर 90 के डुमरिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के प्रखंड शिक्षक महेश यादव (35170412), पार्टी नंबर 43 व बूथ नंबर 40 के आमस स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के अनुसेवक दीना राम (3509367) व पार्टी नंबर 107 व बूथ नंबर 146 पर प्रतिनियुक्त पूर्वी साेन (उच्च स्तरीय) नहर प्रमंडल, टिकारी के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के अनुसेवक आशुताेष कुमार (पिन नंबर 3512474) शामिल हैं. गाैरतलब है कि नगर प्रखंड में 28 अप्रैल काे मतदान हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें