21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ 38 प्रतिशत हुआ मतदान

140 मतदान केंद्रों पर पड़े वोट, पड़ा ठंड का भी असर ! गया : त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चुनाव में ठंड का असर दिखा. तीन प्रखंडों में 140 मतदान केंद्रों पर 94 भवनों में हुए चुनाव में महज 38 प्रतिशत वोटिंग हुई. इनमें बोधगया में जिला पर्षद के आठ प्रत्याशियों […]

140 मतदान केंद्रों पर पड़े वोट, पड़ा ठंड का भी असर !

गया : त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चुनाव में ठंड का असर दिखा. तीन प्रखंडों में 140 मतदान केंद्रों पर 94 भवनों में हुए चुनाव में महज 38 प्रतिशत वोटिंग हुई.

इनमें बोधगया में जिला पर्षद के आठ प्रत्याशियों के लिए 113 मतदान केंद्रों, नगर प्रखंड की कंडी पंचायत समिति सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहे दो प्रत्याशी के लिए 14 व कोंच की चबुरा पंचायत समिति सदस्य के चुनाव मैदान में डटे तीन प्रत्याशियों के लिए 13 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गये.

सुबह में ठंड के कारण वोटर घरों में ही दुबके रहे. दोपहर बाद धूप खिलने के साथ वोटर मतदान केंद्रों पर नजर आये और वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा. सभी जगहों पर सोमवार की सुबह सात बजे से मतगणना होगी.

प्राथमिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-36 बोधगया अनारक्षित महिला की सीट के लिए चुनाव मैदान में डटे उम्मीदवार अनिता देवी, कुमारी मुन्नी देवी, चिंता देवी, रीता देवी, रौनक जहां खातून, लालपरी देवी, सुंदरी देवी व सोनिया देवी के भाग्य का फैसला इवीएम में लॉक हो गया. नगर प्रखंड के प्राथमिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 कंडी अनुसूचित जाति महिला की सीट पर दो उम्मीदवारों नीतू कुमारी व शीला देवी, जबकि कोंच प्रखंड के प्राथमिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 कोंच पिछड़ा वर्ग अन्य की सीट पर चुनाव मैदान में डटे अशरफ अंसारी, मोहम्मद सेराज व राजनाथ चौहान के भाग्य का फैसला भी इवीएम में लाक हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें