गया: शहर के स्वराजपुरी रोड स्थित गौतम एजेंसी अपराधियों के निशाने पर रहा है. यह एजेंसी के प्रोपराइटर सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद वर्णवाल व उनके बेटे गौतम कुमार व विनय कुमार हैं. लगातार तीन वर्षो में अपराधियों ने इस एजेंसी के मालिक व सेल्समैन को तीन बार निशाना बना चुके हैं.
शुक्रवार की रात मोटरसाइकिल से आये छह लुटेरों ने इस एजेंसी के दो सेल्समैन से करीब चार लाख रुपये लूट लिये. इसके पहले 12 अगस्त 2013 को हथियारों से लैस अपराधियों ने स्वराजपुरी रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास एजेंसी के गौतम कुमार पर जानलेवा हमला कर लाखों रुपये लूटने का प्रयास किया था. वहीं, वर्ष 2012 में भी गौतम एजेंसी के सेल्समैनों से लूटपाट की गयी थी.
इधर, चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष डॉ कौशलेंद्र प्रताप व अनूप केडिया ने स्वराजपुरी रोड, बैंक ऑफ बड़ौदा, मारुफगंज इलाके की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की मांग लगातार पुलिस के वरीय अधिकारियों से करते आ रहे हैं. लेकिन, अब तक पुलिस के वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया है.