गया: शुक्रवार को टावर चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल परिसर में कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई महिला, महिला कांग्रेस, कांग्रेस खेत मजदूर प्रकोष्ठ, इंटक के प्रमुख नेताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि प्रो विजय कुमार मिठु ने की, जबकि संचालन कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने किया.
बैठक में ‘आप’ के सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा दिल्ली के सभी विश्वविद्यालयों में दिल्ली के छात्र-छात्रओं के लिए 90 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने के खिलाफ संपूर्ण राज्य के छात्र-नौजवानों, प्रबुद्ध नागरिकों, शिक्षाविदों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया, ताकि इस पार्टी की सत्तालोलुपता व क्षेत्रवाद संपूर्ण देश की जनता जान सके.
निर्णय लिया गया कि 50 हजार हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को भेजा जायेगा ताकि दिल्ली में संपूर्ण देश खासकर, उत्तर भारत के 70 प्रतिशत छात्रों के भविष्य को बचाया जा सके. साथ ही, राज्य के सभी विश्वविद्यालयों, डिग्री व इंटर कॉलेजों में जन-जागरण अभियान चलाने का भी निर्णय हुआ. मौके पर अजय यादव, बाबू लाल प्रसाद सिंह, ओंकार नाथ सिंह, अमरजीत कुमार, धर्मेद्र कुमार निराला, अभिषेक विश्वकर्मा, श्रीकांत शर्मा, मो एकराम, युगल किशोर सिंह डीएनपी शर्मा आदि मौजूद थे.