18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतेहपुर में अनाज की हेराफेरी में दो डीलरों के खिलाफ केस दर्ज

फतेहपुर. फतेहपुर प्रखंड के भारे व दौनैया के जनवितरण प्रणाली के डीलरों पर उठाव से अधिक अनाज रखने के आरोप में एमओ धनेश्वर प्रसाद के बयान पर फतेहपुर थाने मेें रविवार को केस दर्ज किया गया. एमओ ने बताया कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भारे पंचायत के डीलर रामानंद यादव व डुमरीचट्टी पंचायत के दौनैया […]

फतेहपुर. फतेहपुर प्रखंड के भारे व दौनैया के जनवितरण प्रणाली के डीलरों पर उठाव से अधिक अनाज रखने के आरोप में एमओ धनेश्वर प्रसाद के बयान पर फतेहपुर थाने मेें रविवार को केस दर्ज किया गया.

एमओ ने बताया कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भारे पंचायत के डीलर रामानंद यादव व डुमरीचट्टी पंचायत के दौनैया गांव के डीलर शंकर प्रसाद की दुकान में अनाज की हेरफेर की सूचना मिली थी. सूचना के अाधार पर सहायक आपूर्ति पदाधिकारी व प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मणिभूषण प्रसाद ने भारे पंचायत के बड़की ढुब्बा में दुकान सह गोदाम की जांच की.

जांच के दौरान दुकान में एफसीआइ के 50 किलोग्राम गेहूं के 131 बोरे व चावल के 143 बोरे मिले. मौके पर डीलर मौजूद नहीं मिला़ जांच दल को कोई कागजात नहीं मिला़ प्रखंड एफसीआइ प्रबंधक ने मोबाइल फोन से डीलर से उठाव की जानकारी मांगी, तो उसने 29 अप्रैल को 54 बोरा गेहूं व 80 बोरा चावल उठाव की जानकारी दी, जबकि गोदाम में 77 बोरा गेहूं व 63 बोरा चावल अधिक पाया गया. इधर, दौनैया के डीलर शंकर प्रसाद के मकान सह दुकान की जांच के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि दो माह से अनाज का वितरण नहीं किया गया है, जबकि पता चला है कि 26 अप्रैल को उसने 95 बोरा गेहूं व 143 बोरा चावल का उठाव किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें