एमओ ने बताया कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भारे पंचायत के डीलर रामानंद यादव व डुमरीचट्टी पंचायत के दौनैया गांव के डीलर शंकर प्रसाद की दुकान में अनाज की हेरफेर की सूचना मिली थी. सूचना के अाधार पर सहायक आपूर्ति पदाधिकारी व प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मणिभूषण प्रसाद ने भारे पंचायत के बड़की ढुब्बा में दुकान सह गोदाम की जांच की.
जांच के दौरान दुकान में एफसीआइ के 50 किलोग्राम गेहूं के 131 बोरे व चावल के 143 बोरे मिले. मौके पर डीलर मौजूद नहीं मिला़ जांच दल को कोई कागजात नहीं मिला़ प्रखंड एफसीआइ प्रबंधक ने मोबाइल फोन से डीलर से उठाव की जानकारी मांगी, तो उसने 29 अप्रैल को 54 बोरा गेहूं व 80 बोरा चावल उठाव की जानकारी दी, जबकि गोदाम में 77 बोरा गेहूं व 63 बोरा चावल अधिक पाया गया. इधर, दौनैया के डीलर शंकर प्रसाद के मकान सह दुकान की जांच के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि दो माह से अनाज का वितरण नहीं किया गया है, जबकि पता चला है कि 26 अप्रैल को उसने 95 बोरा गेहूं व 143 बोरा चावल का उठाव किया था.