बोधगया: गया एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग को लेकर मुद्दत बाद ढुंगेश्वरी पहाड़ी पर लगाये गये रेडलाइट सिगनल में प्रयुक्त होनेवाले उपकरणों की चोरी कर ली गयी है. एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ढुंगेश्वरी पहाड़ी पर लगी दो लाइटों में बुधवार की रात एक लाइट, सोलर प्लेट, बैटरी आदि उपकरणों की चोरी हो गयी है.
इस पहाड़ी पर विमानों को सिगनल देने के लिए दो टावर लगाये गये थे. इनके माध्यम से रात के वक्त विमानों को सही दिशा की जानकारी मिलती थी और विमानों की आवाजाही होती थी. हालांकि, गया एयरपोर्ट से विमानों की रात में आवाजाही की शिड्यूल तो अभी नहीं है, पर दिन में उड़ान भरनेवाले विमानों को विलंब होने की स्थिति में यहां नाइट लैंडिंग की सुविधा होने के कारण लैंड कराया जा रहा था और उन्हें उड़ान भरने की सुविधा दी जा रही थी.
इधर, एयरपोर्ट प्राधिकरण इस बारे में शुक्रवार को बोधगया थाने में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में है. उल्लेखनीय है कि पूर्व में यहां शुरू हुई लाइट लैंडिंग सुविधा के दौरान पहाड़ियों पर लगाये गये रेडलाइट सिगनलों की चोरी हो जाने के कारण दो साल तक यह सेवा बंद रही. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर छह नवंबर को इसे फिर से शुरू किया गया था. गौरतलब है कि गया के ब्रह्नायोनि, रामशिला व प्रेतशिला पर एक-एक टावर और ढुंगेश्वरी पहाड़ी पर दो टावर लगाये गये थे.