डोभी. गुरुवार की देर शाम डीएसपी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में शेरघाटी थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी, डोभी थानाध्यक्ष विकास कुमार व पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से डोभी-चतरा मार्ग पर अभियान चला कर 24 ओवरलोडेड ट्रकों को पकड़ा, जिनमें नौ कोयला, दो बालू व 13 ट्रक गिट्टी लदे ट्रक हैं. इन ट्रकों के पास सामान के कागजात भी कम पाये गये.
पकडे ट्रकों पर जुर्माना लगाने के लिए वाणिज्यकर विभाग व परिवहन विभाग को सूचना दे दी गयी है. गौरतलब है कि डोभी-चतरा मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ोंं की संख्या में ओवरलोडेड गिट्टी, कोयला व बालू लदे ट्रकें गुजरते हैं.
प्रशासन गाहे-बगाहे जांच कर ट्रकों को पकड़ती भी है. आमस प्रतिनिधि के अनुसार, जीटी रोड के करमाइन मोड़ के पास से शुक्रवार की सुबह पुलिसकर्मियों ने छरी लदे तीन ओवरलोडेड ट्रक को जब्त किया. थानाध्यक्ष साजिद हुसैन ने बताया कि इन ट्रकचालकों के पास कागजात नहीं हैं.