तापमान 0.5 डिग्री नीचे आ सकता है. गुरुवार काे गया का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सुबह में नमी 60 प्रतिशत व शाम में 19 प्रतिशत रिकाॅर्ड की गयी. इससे पहले बुधवार काे अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री था. इसके अतिरिक्त मंगलवार इस गरमी के मौसम का सबसे गरम दिन रहा. अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री व न्यूनतम 25.8 डिग्री सेल्सियस था.
Advertisement
माैसम में अभी सुधार नहीं, 42 से 44 डिग्री के आसपास रहेगा पारा
गया: माैसम में फिलहाल सुधार की काेई गुंजाइश नहीं दिख रही है. गया का तापमान 42 से 44 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद जतायी गयी है. माैसम विज्ञान केंद्र, पटना, के डिप्टी डायरेक्टर आरके गिरि ने बताया कि फिलहाल माैसम का ताप इसी तरह रहेगा. एक दिन बाद आसमान में छिटपुट बादल छाने की […]
गया: माैसम में फिलहाल सुधार की काेई गुंजाइश नहीं दिख रही है. गया का तापमान 42 से 44 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद जतायी गयी है. माैसम विज्ञान केंद्र, पटना, के डिप्टी डायरेक्टर आरके गिरि ने बताया कि फिलहाल माैसम का ताप इसी तरह रहेगा. एक दिन बाद आसमान में छिटपुट बादल छाने की उम्मीद है, पर बारिश नहीं हाेगी.
डर है कहीं ‘वाटर वार’ न हो जाये !
तापमान नीचे नहीं आने से लोगों को प्रचंड गरमी व लू का सामना करना पड़ रहा है. धरती तप रही है. इस कारण दिन में सड़काें पर चलना मुश्किल हाे गया है. लाचारी या जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. बाजारों में भी दाेपहर से लेकर शाम तक चहल-पहल नहीं दिख रही है. हर काेई धूप व लू से बचने की काेशिश कर रहा है. उधर, धरती के तपने से जमीन की नमी गायब हो गयी है. भू-जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है. इसका असर जनजीवन पर पड़ने लगा है. गया शहर समेत जिले के पहाड़ी क्षेत्रों के गांवाें में पानी का संकट गहराने लगा है. लाेग दूसरे गांवों में जाकर रहने की आस लगाये हैं. लेकिन, पानी काे लेकर झगड़ा-फसाद न हाे जाये, इसका भी भय सताने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement