राज्य सरकार द्वारा लाइब्रेरियन की बहाली की दिशा में कोई कदम नहीं उठाये जाने के कारण विद्यार्थियों में थोड़ी उदासी जरूर है, लेकिन संतोष इस बात पर है कि रेलवे व केंद्र सरकार के अधीन विभाग व प्राइवेट संस्थानों में कोर्स के बाद रोजगार के दरवाजे खुले हैं. कॉलेज में नियमित क्लास के लिए पहले से को-ऑर्डिनेटर डॉ अशोक कुमार सिंह, शिक्षक मंजू कुमारी, दीपक कुमार, उशरा करीम, राजेश कुमार, मुरली मनोहर व अरुण कुमार पदस्थापित हैं.
पटना से बुलाये गये प्राध्यापक
गया: अनुग्रह मेमोरियल (एएम) कॉलेज में बीलिब्स के विद्यार्थियों का कोर्स पूरा कराने के लिए अतिरिक्त क्लासेज चलाये जा रहे हैं. इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने अतिरिक्त क्लास व विशेष जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कॉलेज ऑफ साइंस, पटना से प्राध्यापक बुलाया है. उल्लेखनीय है कि 2015-16 में पहले सत्र की बीलिब्स की पढ़ाई कॉलेज […]
गया: अनुग्रह मेमोरियल (एएम) कॉलेज में बीलिब्स के विद्यार्थियों का कोर्स पूरा कराने के लिए अतिरिक्त क्लासेज चलाये जा रहे हैं. इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने अतिरिक्त क्लास व विशेष जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कॉलेज ऑफ साइंस, पटना से प्राध्यापक बुलाया है.
उल्लेखनीय है कि 2015-16 में पहले सत्र की बीलिब्स की पढ़ाई कॉलेज में शुरू की गयी है. कॉलेज में कोर्स के लिए 70 सीटें निर्धारित हैं. पहले सत्र में सीटें फुल हो गयी हैं. विशेष क्लास में विद्यार्थियों को इ-लाइब्रेरी व ग्रंथालय के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement