गया: जदयू की गया के गांधी मैदान में 19 तारीख को प्रस्तावित प्रमंडलीय संकल्प रैली की सफलता को लेकर मंगलवार को शहर में जगह-जगह नुक्कड़ सभा की गयी, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के महानगर अध्यक्ष राजकुमार उर्फ राजू वर्णवाल ने की.
संजय नगर, छोटकी नवादा व पहासवर मोड़ पर हुई नुक्कड़ सभा में उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह अपनी ताकत झोंक दी है, उसी तरह आप भी उनके विकास के इस पहल में भागीदार बनें. आज राज्य में अमन-चैन का माहौल है.
राज्य में विकास की लहर चल रही है. न्याय के साथ विकास हो रहा है. आप सभी सीएम के साथ बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की लड़ाई में संकल्प लेकर इस मुहिम को आगे बढ़ायें. इस सभा को मुनेश्वर प्रसाद सिंह, आसिफ जफर, धनंजय कुमार, विनोद कुमार, कल्लू प्रसाद आर्य, शंकर चंद्रवंशी, प्रोफेसर कौशलेंद्र कुमार, लाल नवल किशोर, अरविंद प्रियदर्शी, कुंदन कुमार, अभिमन्यु बौद्ध व अजरुन राम आदि ने भी संबोधित किया.