17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैन मुनि पहुंचे गया, किया भव्य स्वागत

गया: महाराष्ट्र के साेनागिरि से पैदल चल कर आगरा, कानपुर, इलाहाबाद व वाराणसी पहुंचे जैन मुनि सर्वाण भूषण आचार्य 108 चैत्य सागर जी महाराज साेमवार की सुबह गया शहर के मुख्य मार्गाें से गुजरते हुए रमना स्थित जैन धर्मशाला पहुंचे. गया पहुंचने पर जैन समुदाय के लाेगाें ने उनका भव्य स्वागत किया व अगवानी कर […]

गया: महाराष्ट्र के साेनागिरि से पैदल चल कर आगरा, कानपुर, इलाहाबाद व वाराणसी पहुंचे जैन मुनि सर्वाण भूषण आचार्य 108 चैत्य सागर जी महाराज साेमवार की सुबह गया शहर के मुख्य मार्गाें से गुजरते हुए रमना स्थित जैन धर्मशाला पहुंचे. गया पहुंचने पर जैन समुदाय के लाेगाें ने उनका भव्य स्वागत किया व अगवानी कर जैन मंदिर लाये. जैन मुनि के साथ चार माताएं भी आयी हैं. वह यहां 15 दिनाें तक प्रवास के बाद काेलकाता के लिए रवाना हाे जायेंगे.
जैन समाज के मीडिया प्रभारी मुन्ना सरकार जैन ने बताया कि आचार्य चैत्य सागर जी महाराज वाराणसी में एक सप्ताह प्रवास के बाद कई दिनाें की यात्रा कर गया पधारे हैं. वह हर दिन करीब 20-25 किलाेमीटर पैदल यात्रा करते हैं. उनका चतुर्मास इस बार कोलकाता में हाेना है. गया में जैन मुनि के सानिध्य में 14-15 अप्रैल काे एक संगाेष्ठी आचार्य गुरुवर वात्सल्य रचनाकर 108 विमल सागर जी के जन्म शताब्दी महाेत्सव वर्ष व आचार्य भरत सागर जी महाराज की जयंती के माैके पर आयाेजित की जा रही है. इसकी तैयारियां जाेर-शाेर से की जा रही है. क्षमा दीदी की देखरेख में यह तैयारी हाे रही है.

जैन मुनि 15 दिनाें के अपने प्रवास में हर दिन सुबह आठ बजे से जैन मंदिर में प्रवचन करेंगे. इसमें बाहर के भी कई विद्वान पहुंच रहे हैं. जैन मुनि का स्वागत करने पाेलू काला, संजीव पाटनी, धीरज बड़जात्या, ललित काला, मनाेज काला, डब्बू काशलीवाल, झुमरी देवी, हेमंत पाटनी, सुमन पाटनी, आशा सेठी, प्रकाश सेठी समेत अन्य जैन समुदाय के लाेग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें