गया: समाज की सेवा करने के लिए अपनी इच्छाशक्ति को जगायें. यह बात वैश्य यूनाइटेड फ्रंट के महासचिव अश्विनी कुमार ने कहीं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वैश्यों को आबादी के अनुपात में राजनीति में प्रतिनिधित्व देने की मांग करते हुए एलान-ए-जंग के तहत जनजागरण अभियान चलाने की घोषणा की. वह रविवार को फ्रंट के तत्वावधान में वैश्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वैश्य समाज की उपलब्धियों पर विचार-विमर्श हुआ.
सर्वसम्मति से एलान-ए-जंग शुरू करने का निर्णय लिया गया. वैश्य समाज की आबादी 22 प्रतिशत होने का दावा करते हुए राजनीति में समुचित प्रतिनिधित्व देने, समाज के महापुरुषों की आदमकद प्रतिमा लगाने व अति पिछड़ी जाति में शामिल करने की मांग की गयी.
फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष कल्लु प्रसाद आर्य को विधान परिषद सदस्य बनाने की भी मांग की गयी. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा औरंगाबाद के कारगिल चौक पर शिवशंकर प्रसाद गुप्ता की प्रतिमा का अनावरण करने का स्वागत किया गया. बैठक में हीरालाल, गोविंद प्रसाद, उत्तम आर्य, शशि प्रसाद, जगत प्रसाद, सीताराम प्रसाद व अन्य मौजूद थे.